देवास: लगातार बारिश से हाटपिपल्या क्षेत्र में नदी नाले उफान पर - Weather news
हाटपीपल्या क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर आ गए हैं साथ ही अधिकतर रास्ते बंद होने की वजह से जनजीवन हलाकान हुआ है.
देवास। पूरे देश में इस बार अच्छी बारिश हुई है वहीं पिछले 2 दिन से हाटपीपल्या क्षेत्र में हो रही लगातर बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. लगातार बारिश की वजह से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर हैं. देवगढ़ की कालीसिंध नदी शाम से उफान पर होने की वजह से हाटपिपल्या टप्पा रोड बंद हो गया, जिससे करीब 35 से 40 गांवों का तहसील मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. तो वहीं नेवरी की गांगी नदी उफान पर होने से हाटपिपल्या देवास मार्ग बंद है. हाटपिपल्या की भमोरी नदी भी उफान पर होने की वजह से हाटपिपल्या चासिया मार्ग व हाटपीपल्या डेहरिया मार्ग बंद हो गया. सभी नदियों पर पुलिस प्रशासन मौजूद है साथ ही बारिश का दौर लगातार जारी है.