देवास। जिले की बधावा ग्राम पंचायत के मजरा सूरजकुंड कस्बे में रहने वाले 50 आदिवासी परिवारों ने एक कार्यक्रम में नशा छोड़ने की शपथ ली. नशामुक्ति के इस कार्यक्रम में खातेगांव विधायक आशीष शर्मा और बागली विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने शिरकत की.
नशामुक्ति कार्यक्रम का आयोजन, आदिवासी परिवारों ने ली नशा नहीं करने की शपथ
देवास की बधावा ग्राम पंचायत के मजरा सूरजकुंड कस्बे में रहने वाले 50 आदिवासी परिवारों ने एक कार्यक्रम में नशा छोड़ने की शपथ ली.
आदिवासी परिवारों ने शिवभक्त मंडल से प्रेरणा लेकर नशा छोड़ने का फैसला लिया है, जो क्षेत्र के हजारों आदिवासी भाईयों के लिए प्रेरणादायक होगा. आदिवासी परिवारों के इस फैसले की जगह-जगह सराहना की जा रही है.
खातेगांव विधायक आशीष शर्मा ने कहा कि जिन आदिवासी भाईयों ने शराब और दूसरे सभी तरह के नशे छोड़े हैं, वे बधाई के पात्र हैं. नशा निश्चित ही मौत की तरफ ले जाता है. वहीं बागली विधायक पहाड़ सिंह ने कहा कि जो लोग नशा छोड़कर समाज की सेवा करते हैं, भगवान उनकी हमेशा मदद करेंगे. इस निर्णय से कई आदिवासी परिवार बर्बाद होने से बचेंगे. विधायक पहाड़ सिंह कन्नौजे ने कहा कि समाज में फैली इस बुराई को छोड़ने का जो आप लोगों ने संकल्प लिया है, यह सबके लिए प्रेरणादायक है और इसका पुण्य आपको मिलेगा.