देवास। कोविड-19 को लेकर देश भर में राज्य सरकारें सतर्कता बरतने पर जोर दे रही हैं, देवास के कन्नौद तहसील के पानीगांव में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है. लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर एक बैठक आोजित की गई, जिसमें एडीशनल एसपी नीरज चौरासिया ने बताया कि पानीगांव बहुत संवेदन सील हॉटस्पाट है.
Covid-19: कोरोना संक्रमित गांव में ड्रोन से निगरानी, बाहर निकलने पर होगी कार्रवाई - Lockdown 2.0
मध्यप्रदेश के देवास के कन्नौद तहसील के पानीगांव में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद प्रशासन ने कमर कस ली है और पूरे क्षेत्र की ड्रोन से निगरानी कर रहा है.
कोरोना पॉजिटिव गांव में ड्रोन कैमरे रखी जाएगी नजर
कोरोना पॉजिटिव गांव में ड्रोन कैमरे रखी जाएगी नजर
बैठक में ये तय किया गया है कि जो लोग लॉकडाउन में बिना वजह घर से बाहर निकलेंगे, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी. देवास पुलिस ने अब तक 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
Last Updated : Apr 20, 2020, 11:38 AM IST