मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल हाइवे पर फेंकी मिली 100-200 की नोट, पुलिस ने किया जब्त - इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे

देवास में हाइवे पर वाहन चालक के नोट फेंक कर जाने का मामला सामने आया है. वाहन चालक ने 100 और 200 रुपये के साथ10 एवं 20 के नोट चलती गाडी से सड़क पर फेंक दिये. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में हडकंप मच गया है.

Police sanitizing notes on the highway
हाइवे पर नोट सेनेटाइज करके हए पुलिस

By

Published : Apr 23, 2020, 4:04 PM IST

देवास। खातेगांव में इंदौर-बैतूल नेशनल हाइवे किनारे स्थित ननासा गांव के पास किसी शरारती तत्व ने कार से 100 और 200 रुपए के साथ 10 एवं 20 के नोट भी चलती गाडी से फेंक दिया. जिसके चलते लोगों में हड़कंप मचा है. स्थानीय लोगों ने तत्काल कन्नौद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नोटों को सैनिटाइज कर सावधानी पूर्वक पलास्टिक की थैली में रखकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

स्थानीय युवक ने पुलिस को बताया कि वह अपनी गाय की बछड़ी को भगाने के लिए जा रहा था. उसी दौरान कन्नौद से खातेगांव की और जा रही मारुति वैन में सवार युवकों ने चलती गाड़ी से पैसे फेंके. जिसमे 10, 20, 100 और 200 के नोट थे. युवक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नोटो को सैनिटाइज करके जब्त कर लिया और मारुति वैन की तलाश शुरू कर दी.

बता दे कि कोरोना वायरस के चलते लोगों में डर फैला है, जिसके बावजूद नोट फेंकने वाली घटना से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इससे पहले देवास शहर में भी सड़क पर नोट फेंकने की घटनाएं घट चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details