देवास।जिले के हाटपीपल्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जीवन यादव और उनके स्वास्थ्य टीम ने जनता कर्फ्यू के समय से जनता की ढाल बन कर अपने परिवार से अपने ही घर में दूरी बनाकर अपने कर्मठ होने का परिचय दिया है. डॉ यादव प्रतिदिन दूर से ही वृद्व माता-पिता से आशीर्वाद लेकर अस्पताल रवाना हो जाते हैं.
देवास: कोरोना महामारी में जी जान से जुटे डॉ.जीवन यादव - स्वास्थ्य सेवाएं
देवास के हाटपीपल्या प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर जीवन यादव जनता कर्फ्यू के दौरान स्वास्थ्य सेवाएं देने में लगे हैं. जिसके चलते वो अपने घर वालों से दूरी बनाए रखे हुए हैं और सभी को सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की सलाह दी है.
डॉ जीवन यादव का जन्मदिन 12 अप्रैल को था. लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग को मेंटेन करते हुए और परिवार की सुरक्षा के लिए जन्मदिन नहीं मनाने का विचार किया. लेकिन भतीजी तनीषा यादव और भतीजे मोहित ने जन्मदिन की सारी तैयारी की और जिद की कि आप जरूर घर आएंगे. डाॅ. यादव घर आकर परिवार को परेशानी में नहीं डालना चाहते थे लेकिन भतीजे और भतीजी का दिल नहीं टूट पाए इसलिए सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए घर के बाहर ही केक काटकर संदेश दिया कि सब कोरोना से लड़ाई लड़ रहे हैं. इसलिए घरवालों से दूरी बना रखी है. लोगों को भी घर में रहने की अपील कर रहे हैं.