देवास।कोरोना संक्रमण जारी है और काम काज बंद होने के चलते देश में लाखों मजदूरों को परिवार सहित पलायन करना पड़ रहा है. वहीं देवास से गुजरने के दौरान इन मजदूरों का अनोखा मामला देखने को मिला जहां ईट भट्टे पर काम करने वाले दर्जनों मजदूर इंदौर से आगे धार रोड से अपने गृह ग्राम ललितपुर के लिए निकले है.
ईट भट्टे पर काम करने वाले दर्जनों मजदूर तपती धूप में पैदल लौट रहे घर
देश में लॉकडाउन की वजह से मजदूरों को अपने घरों की तरफ पलायन करना पड़ रहा है. ऐसे में देवास इंदौर मार्ग पर मजदूरों द्वारा अपने बच्चों को इस तपती धूप में सुरक्षित घर ले जाते देखा गया.
वो मजदूर आज देवास इंदौर मार्ग के रसूलपुर बायपास पहूंचे. यह मजदूर छोटे-छोटे मासूम बच्चों को लेकर सैकड़ों मील का सफर तपती दोपहर में तय कर रहे हैं और ऐसे में अपने बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए लकड़ी की गाड़ियों से लेकर घर के लिए निकले हैं.
इन मजदूरों ने बच्चों के लिए लकड़ी की छोटी-छोटी गाड़ियां बनाई हैं जिसमें अपने बच्चों को सुरक्षित वो अपने घर पहुंचाना चाहते हैं. लॉकडाउन की वजह से जहां मजदूरों का रोजगार तो गया ही है वहीं उन्हें दो समय की रोटी के लिए भी किसी पर निर्भर होना पड़ रहा है. वहीं ऐसे में उनके लिए अपने बच्चों को संभालना और कठिन होता जा रहा है.