देवास। शहर के एक्सीलेंस स्कूल में दिव्यांग जांच शिविर के दौरान राष्ट्रगान के अपमान करने का मामला सामने आया है. जिसमें कुछ डॉक्टर और अधिकारी राष्ट्रगान के दौरान मोबाइल चलाते हुए नजर आए. तो वहीं जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा गया तो अधिकारियों ने ये सफाई दी कि उन्हें राष्ट्रगान सुनाई ही नहीं पड़ा.
राष्ट्रगान के दौरान मोबाइल चलाते नजर आए डॉक्टर व अधिकारी, फिर दी ये सफाई - देवास न्यूज
देवास के एक्सीलेंस स्कूल में दिव्यांग जांच शिविर में कुछ डॉक्टर और अधिकारी राष्ट्रगान के दौरान मोबाइल चलाते नजर आए.
![राष्ट्रगान के दौरान मोबाइल चलाते नजर आए डॉक्टर व अधिकारी, फिर दी ये सफाई doctors-and-officicers-using-mobile-during-national-anthem-in-dewas](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5257498-thumbnail-3x2-mp.jpg)
राष्ट्रगान के दौरान मोबाइल चलाते नजर आए डॉक्टर व अधिकारी
राष्ट्रगान के दौरान मोबाइल चलाते नजर आए डॉक्टर व अधिकारी
हड्डी रोग विशेषज्ञ एचएस राणा ने कहा कि वे काम में व्यस्त थे. जिसके चलते राष्ट्रगान सुनाई नहीं दिया. जनपद पंचायत एडीओ एसपी कुशवाहा ने तो यहां तक कह दिया कि मोबाइल में मैसेज देखना भी जरुरी होता है. मोबाइल पर शासकीय मैसेज भी आते हैं. जबकि वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डॉक्टर किस काम में व्यस्त थे.