देवास।शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी द्वारा आज प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया गया और बताया गया कि विगत कुछ दिनों से देवास की जनता बढे हुए बिजली बिलों से परेशान हैं. मनमाने ढंग से बिजली बिलों को बढ़ाकर आम जन को शिवराज सरकार द्वारा लूटा जा रहा है. स्थानीय जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता के चलते गरीब जनता तपती धूप में एक कार्यालय से दूसरे कार्यालय भटक रही है. लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है. जिसके विरोध मे देवास शहर कांग्रेस द्वारा सोशल मीडिया पर #सेल्फ़ी_विथ_इलेक्ट्रिसिटी_बिल (#SelfieWithElectricityBill) अभियान चलाया जा रहा है. जिसे जनता ने काफी प्रोत्साहित किया और बिजली बिल के विरोध मे सांकेतिक फोटो सेल्फ़ी लेकर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को भेजी.
इन्हीं फोटो की प्रति के साथ शहर कांग्रेस ने 3 माह के बिलों को माफ करने की मांग करते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर श्रीकांत पांडेय को सौपा है.
उन्होंने इस मुद्दे को सरकार के समक्ष आगे की कार्रवाई के लिए प्रेषित कर जनता को राहत देने के लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया. जिसके उपरांत जिला शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी जिला अधिकारी अमित सक्सेना से मिलने पहुंचे. सक्सेना ने शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को आश्वस्त किया कि बढ़े हुए बिजली बिल का भार जनता के ऊपर ना पड़े इसलिए वे हर उपभोक्ता को SMS के माध्यम से जल्द ही एक अपील प्रसारित करेंगे की उपभोक्ता अपने बढ़े हुए बिजली बिल ना भरे उनपर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी.
ना ही घरों की बिजली काटी जाएंगी, ना ही किसी प्रकार का आर्थिक दंड लगाया जाएगा. उपभोक्ता जितनी राशि चाहे उतनी भर सकता है और विद्युत मंडल के द्वारा आगामी माह में रीडिंग अनुसार उसका समायोजन किया जाएगा. जिस प्रकार राजस्थान छत्तीसगढ़ और अन्य राज्यों की तरह 3 माह के बिजली बिलों को माफ करने का जो नीतिगत निर्णय लिया है वैसा ही निर्णय मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार ले, जिससे जनता को राहत दी जा सके.