देवास।जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बामनी खुर्द में बुधवार सुबह एक ही समाज के दो पक्षों में पैसे के लेन-देन की बात पर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर तलवारों और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद, तीन गंभीर घायल - तीन लोग घायल
कन्नौद थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हो गया. जिसमें तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज जारी है.
कन्नौद थाना
पुलिस के अनुसार घायलों में मान खां उम्र 70 साल निवासी बामनी, रहीस पिता मान खां निवासी बामनी, रमजान पिता मान खान निवासी बामनी गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्राम बामनी खुर्द में घटना के बाद कोहराम मच गया. सूचना मिलने पर 108 व कन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को सिविल अस्पताल कन्नौद पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार पश्चात गंभीर घायलों को इंदौर रैफर कर दिया गया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.