मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: सिविल अस्पताल में गंदगी का अंबार, भगवान भरोसे मरीज - कन्नौद नगर

प्रदेश सरकार भले ही स्वास्थ्य सुविधाओं के दुरुस्त होने का दावा करती हो, लेकिन असल हकीकत किसी से छिपी नहीं है. कहीं डॉक्टरों की कमी है तो कहीं अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार लगा है. ऐसा ही कुछ नजारा कन्नौद के सिविल अस्पताल का है.

सिविल अस्पताल में गंदगी का अंबार

By

Published : Oct 16, 2019, 11:07 AM IST

Updated : Oct 16, 2019, 12:27 PM IST

देवास। पूरे देश में स्वच्छता अभियान के तहत कई आयोजनों के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जा रहा है. इसके सार्थक परिणाम भी सामने आए हैं, लेकिन कन्नौद के सिविल अस्पताल में व्यवस्थाएं इसके विपरीत देखने को मिलीं. जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते अस्पताल परिसर में कई स्थानों पर गंदगी का अंबार लग गया है.

अस्पताल के शौचालय और वॉशबेसिन में गुटखे के पाउच के साथ अन्य गंदगी भी पड़ी हुई है. कन्नौद के सिविल अस्पताल पर करीब 200 गांव के मरीज निर्भर हैं. एक दिन में यहां 300 से अधिक ओपीडी होती है. इसके बावजूद न तो प्रशासन ध्यान दे रहा है न ही स्थानीय जनप्रतिनिधि.

सिविल अस्पताल में गंदगी का अंबार

इन दिनों यहां की व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. इस संबंध में बीएमओ डॉ. मेघा पटेल से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि आपके माध्यम से जानकारी मिली है. मामले में कार्रवाई के आदेश दे दिए हैं.

Last Updated : Oct 16, 2019, 12:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details