देवास।बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह देवास दौरे पर रहे. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने गुलशन गार्डन में एबी रोड पर कोरोना से मृत लोगों को सामूहिक श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने नेमावर में हुई घटना पर दुख जताया, और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाने की बात कही. एक दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी घटना पर दुख जताया था. कांग्रेस की तरफ से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई है.
पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा के बाद दिग्विजय सिंह ने इसकी तारीफ की. दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि यह मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए, कांग्रेस आखिरी दम तक इस मामले में लड़ती रहेगी.