मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नेमावर हत्याकांड पर दिग्गी ने जताया दुख, मृत लोगों को दी सामूहिक श्रद्धांजलि - दिग्विजय सिंह

नेमावर हत्याकांड पर प्रदेश में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने दुख जताया है. उन्होंने सभी आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.

नेमावर हत्याकांड
Digvijay Singh

By

Published : Jul 7, 2021, 11:09 PM IST

देवास।बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह देवास दौरे पर रहे. इस दौरान दिग्विजय सिंह ने गुलशन गार्डन में एबी रोड पर कोरोना से मृत लोगों को सामूहिक श्रद्धांजलि दी. वहीं उन्होंने नेमावर में हुई घटना पर दुख जताया, और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा दी जाने की बात कही. एक दिन पहले ही पूर्व सीएम कमलनाथ ने भी घटना पर दुख जताया था. कांग्रेस की तरफ से पीड़ित परिवार को पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की गई है.

पांच लाख रुपए की सहायता राशि देने की घोषणा के बाद दिग्विजय सिंह ने इसकी तारीफ की. दिग्विजय सिंह ने आगे कहा कि यह मुकदमा फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलना चाहिए, कांग्रेस आखिरी दम तक इस मामले में लड़ती रहेगी.

MP में फिर 'लाल सलाम' की एंट्री ! नक्सलियों को सप्लाई होने वाले हथियार का जखीरा मिला, 8 गिरफ्तार

इस दौरान मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी दिग्विजय सिंह ने निशाना साधा. दिग्विजय ने मोदी को घेरते हुए कहा कि वह 75 साल के हो गए हैं, उन्हें अब मार्गदर्शन मंडल में जाना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details