मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Digvijay Singh On Agriculture Laws: किसानों को कोई मूर्ख नहीं बना सकता, आज लोकतंत्र की जीत हुई - किसान आंदोलन कृषि कानूनू पीएम मोदी

पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कहा कि किसानों को कोई (digvijay singh on agriculture laws) नेता मूर्ख नहीं बना सकता. (kisan andolan farm laws) उनकी मर्जी के बिना कोई कानून उन पर थोपा नहीं जा सकता. यही कारण है कि मोदी सरकार को कृषि कानून वापस लेने पड़े हैं.

digvijay singh on farmers law
कृषि कानूनों पर दिग्विजय सिंह

By

Published : Nov 19, 2021, 4:35 PM IST

Updated : Nov 19, 2021, 4:45 PM IST

देवास। कृषि कानूनों को वापस लेने के सरकार के फैसले पर पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने (digvijay singh on agriculture laws)खुशी जताई है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि ये किसानों की जीत है और लोकतंत्र की जीत है. पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे साबित हो गया है कि आप किसानों को मूर्ख नहीं बना सकते.

किसानों को कोई मूर्ख नहीं बना सकता, आज लोकतंत्र की जीत हुई

किसान अपना हित समझता है,आप उन्हें मूर्ख नहीं बना सकते

जिले के नेमावर पहुंचे मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने कृषि कानून वापस लेने पर अपनी(kisan andolan farm laws) प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जब भूमि अधिग्रहण कानून लाई थी, तब बीजेपी ने उसका विरोध किया था. लेकिन सत्ता में आने के बाद मोदी सरकार ने कृषि कानूनों को लागू करने के लिए ऑर्डिनेंस निकाला. जब किसानों ने विरोध किया तो उसे करीब एक साल बाद इसे वापस लेना पड़ा.

वो दिन भी दूर नहीं है, जब मोदी सरकार CAA का क़ानून भी वापस लेगी: AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी

लोकतंत्र की जीत हुई, किसानों की जीत हुई

दिग्विजय सिंह ने कहा कि आज लोकतंत्र की विजय हुई है. किसान आंदोलन की विजय हुई. मैं उन बहादुर किसानों को बधाई देता हूं जो 1 साल से धरने पर बैठे हुए थे. उन शहीदों को श्रद्धांजलि देता हूं जो इस कानून के विरोध में संघर्ष (narendra modi on farm laws )करते हुए शहीद हो गए. उन्होंने कहा कि देश के किसानों ने एक बार फिर से जता दिया कि उनसे पूछे बिना कोई विरोधी कानून लाएगा तो किसान अपना हक समझता है, आप उन्हें मूर्ख नहीं बना सकते.

Last Updated : Nov 19, 2021, 4:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details