देवास। कोरोना संकट के दौरान आजीविका मिशन के तहत काम कर रही महिलाओं ने कोरोना योद्धा की भूमिका निभाई है. उन्होंने मास्क बनाकर लोगो को कोरोना से सुरक्षित रखने में अपना योगदान दिया. अब वे ऑन व्हील मार्केट पर काम करने वाली हैं. जिसके तहत महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर वहां से सब्जी लेकर आएंगी और शहर की विभिन्न कॉलोनियों और मोहल्लों में बेचेंगी. जिससे लोगों को सुरक्षित और ताजी सब्जी घर पर ही मिल सके.
आजीविका मिशन के तहत दीदी वेन का हुआ शुभारंभ, गांव से सब्जी लाकर शहरों में बेचेंगी महिलाएं - dewas
देवास में अजीविका मिशन के तहत महिलाओं को एक और रोजगार दिया गया है. जिसके तहत ग्रामीण महिलाएं गांव से सब्जी लाकर शहरों में बेंच सकेंगी. इसके लिए उन्हें जिला पंचायत द्वारा एक वैन उपलब्ध कराई गई है.
इसकी शुरुआत आज से की गई. इस दौरान जिला पंचायत सीईओ शीतला पटेले ने चलित दीदी वेन को हरी झंडी दिखाई. सीईओ शीतला पटेले ने बताया कि इस आजीविका रथ में 13 समूहों की महिलाओं को शामिल किया गया है. प्रशासन ने इन महिलाओं को आजीविका मिशन के चलते ऑन व्हील मार्केट दिया है, जिससे ये महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों से सब्जी लाकर शहरों में बेंच सकेंगी. उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के बाद स्थितियां बदल गई हैं.
अब सारी सेवाएं होम डिलेवरी के माध्यम से दी जा रही हैं. जिसको देखते हुए दीदी वैन की शुरुआत की गई है. इसका जो भी मुनाफा होगा वह समूह की महिलाओं को दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की आजीविका रथ शुरू करने बात भी कही गई है.