देवास। जिले के सोनकच्छ गंधर्वपुरी पर अज्ञात आरोपियों ने ढाबा संचालक की देर रात चाकू घोंपकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ढाबा संचालक की पीठ के साथ सिर पर भी चाकू से वार किया गया.
संचालक पर चाकू से हमला
बताया जा रहा है कि ढाबा संचालक अपने ढाबे पर था. इस दौरान उसका दो लोगों से विवाद हो गया, जिसके कारण आरोपियों ने संचालक पर चाकू से वार कर दिया. घायल अवस्था में संचालक को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया जा रहा है कि वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.