देवास।जिले के कन्नौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक ढाबे के कर्मचारी द्वारा ग्राहक की कार चुराने का मामला सामने आया है, जहां गुजरात निवासी ग्राहक ढाबे पर खाना खाने और ठहरने के लिए रुका था. उसी दौरान ढाबे के कर्मचारी ने कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया. मामला संज्ञान में आने पर पुलिस ने आरोपी को कार सहित गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़े:शातिर चोर पूर्व मैनेजर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एजेंसी से 4 कार की थी चोरी
इंदौर-बैतूल हाइवे पर स्थित पेट्रोल पंप के पास ढाबे में अहमदाबाद निवासी मनसुख मिस्त्री बीते सोमवार को खाना खाने और रात में रुकने के लिए आया हुआ था, लेकिन अगले ही दिन कार ढाबे के बाहर नहीं पाई गई, जिसके बाद आसपास के इलाकों में तलाशी की गई, पर कार नहीं मिली. इसके तुरंत बाद मामले की जानकारी लगते ही कन्नौद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां नाकेबंदी कर चोरी की कार की तलाशी प्रारंभ कर दी गई थी.