देवास। जिले के बागली तहसील में पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमतों के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही बाइक को ठेलागाड़ी में रख कर जुलूस निकाला. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर के मुख्यमार्गों पर नारेबाजी करते हुए बागली अनुविभागीय कार्यालय पहुंचे, जहां राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा.
डीजल- पेट्रोल की मूल्य वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस ने ठेलागाड़ी पर बाइक रख निकाला जुलूस - Protest of Congress workers in Dewas
देवास जिले की बागली तहसील में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पेट्रोल- डीजल की बढ़ती कीमत के विरोध में कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिलीप गुर्जर के नेतृत्व में जुलूस निकालकर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, साथ ही बढ़ी हुई कीमतों को वापस लेने की मांग की है
Dewas
युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव दिलीप गुर्जर के नेतृत्व में ये ज्ञापन सौंपा गया है. इस दौरान कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पालन भी होता नहीं दिखाई दिया. कई कार्यकर्ता बिना मास्क के दिखे और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी नहीं किया गया. हाटपिपल्या में भी उप चुनाव होना है, इसलिए कांग्रेस विरोध प्रदर्शन का कोई अवसर नहीं छोड़ रही है.
TAGGED:
देवास न्यूज