देवास। मध्यप्रदेश सरकार के प्रयासों के बावजूद राज्य में लगातार तीन तलाक की खबरें सामने आ रही हैं. ताजा मामले में देवास के कन्नौद थाना अंतर्गत खारपा से ट्रिपल तलाक का मामला सामने आया है. यहां रहने वाली 28 साल की मुस्लिम महिला को 3 बेटियां होने की वजह से पति ने तलाक-तलाक-तलाक बोल दिया और घर से निकाल दिया. महिला का आरोप है कि ससुराल वाले आए दिन उसके साथ मारपीट कर प्रताड़ित करते थे. इस घटना की जानकारी महिला ने पुलिस को देकर प्रकरण भी दर्ज कराया है.
इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाना पड़ा: पीड़ित महिला ने पुलिस को बताया, "8 साल पहले मेरी शादी कन्नौद थाना इलाके में हुई थी. मेरे पिता ने हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था. शादी के बाद हमें 3 बेटियां पैदा हुईं. इसकी वजह से पति, सास-ससुर और जेठ मुझे आए दिन प्रताड़ित करते थे. मेरे साथ हर दिन मारपीट की जाती थी. मुझे इतनी बुरी तरह पीटा जाता था कि शरीर पर कई चोटें आ जाती थीं. इसकी जानकारी जब मेरे पिता को हुई तो उन्होंने मुझे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. ठीक होने के बाद वे मुझे अपने साथ घर ले गए. मेरे ससुराल वालों को समाज के लोगों ने कई बार समझाया लेकिन वे नहीं बदले. जब मैं ठीक हुई तो 17 मार्च को अपने पिता के घर से ससुराल गई. जहां मेरे पति ने मुझे तीन बार तलाक बोलकर घर से बाहर निकाल दिया."