देवास। देवास के भौरासा में शनिवार को एसपी कृष्णावेणी देसावतू पुलिस थाने में निरीक्षण के लिए पहुंची. जहां एसपी ने थाने में चल रही गतिविधियों की जानकारी ली. इस दौरान एसपी ने थाने से स्टाफ से एक-एक कर चर्चा की.
देवास: एसपी ने किया भौरासा थाने का निरीक्षण, स्टाफ से खुश होकर दिया नकद पुरस्कार - देवास भौरासा थाना
देवास के भौरासा में एसपी कृष्णावेणी देसावतू ने थाने का निरीक्षण कर थाने में चल रही गतिविधियों की जानकारी मांगी. थाने के पूरे स्टाफ से बुलाकर हर विषय पर जानकारी ली. एसपी ने स्टाफ के काम से खुश होकर नकद पुरस्कार भी दिया.
![देवास: एसपी ने किया भौरासा थाने का निरीक्षण, स्टाफ से खुश होकर दिया नकद पुरस्कार dewas-sp-inspected-bhorasa-police-station](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7698649-751-7698649-1592672055466.jpg)
जिले के भौरासा में थाने में एसपी ने बंदी गृह से लेकर कंप्यूटर कक्ष तक तीन घंटे तक निरीक्षण किया. वहीं जब एसपी के दौरे की खबर थाना प्रभारी को लगी तो पूरा स्टाफ थाना परिषद में साफ-सफाई और सजाने में लग गया था.
जहां पूरे थाने में हरे भरे गमले जमाए गए और परिसर में लाल पीले झंडे भी लगाए गए. इसके अलावा चूने की लाइन डालकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी किया गया. वहीं इनके साथ सौनकच्छ एसडीओपी निर्भयसिंह अलावा भी मौजूद रहे. एसपी ने भौरासा थाना प्रभारी के.के सिंह सहित पूरे स्टाफ की तारिफ की और पुरस्कार में नकद राशि भी दी गई.