देवास। इन दिनों इंटरनेट पर वेब सीरीज का चलन काफी बढ़ गया है, लोग टीवी-सीरियल या फिर मूवी देखने के बजाए छोटे-छोटे एपिसोड वाली वेब सीरीज देखना ज्यादा पसंद कर रहे हैं. ऐसी ही एक वेब सीरीज वाबस्ता (रिश्तों की अजीब दास्तां) की शूटिंग खातेगांव में शुरू की गई, जो 15 दिनों तक चलेगी. ये पहला अवसर है जब खातेगांव और आसपास के क्षेत्र में किसी वेब सीरीज की शूटिंग होगी. खातेगांव पुलिस थाने में भी कुछ सीन फिल्माए गए हैं, जिसके लिए देवास एसपी से अनुमति भी ली गई है.
स्थानीय कलाकारों को मिलेगा मौका
बताया जा रहा है कि स्थानीय कलाकारों को भी वाबस्ता वेब सीरीज में काम करने का मौका मिलेगा. खातेगांव के मनीष पटेल, पुनीत जैन, प्रतीक यादव, आशीष बाथोले, शिव यादव, विपुल यादव, मास्टर अंशुमन, बेबी काव्या समेत दूसरे स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा.
वाबस्ता वेब सीरीज की शूटिंग शुरू चमकते सितारे निभा रहे किरदार
वेब सीरीज में रजा मुराद, अविनाश वाधवान, सुलक्षणा खत्री और विकास श्रीवास्तव जैसे टीवी सीरियल्स और फिल्मी दुनिया के जाने-माने कलाकार भी अपना किरदार निभाएंगे.
लाइन प्रोड्यूसर अजय शिव ने बताया कि वाबस्ता की खातेगांव और आसपास के इलाकों में शूटिंग करने का मुख्य उद्देश्य मालवा-निमाड़ अंचल के खूबसूरत स्थलों को दिखाकर पर्यटन को बढ़ावा देना है.