देवास।जिले के खातेगांव के निकट तेज रफ्तार यात्री बस पलट गई. हादसे में एक यात्री की मौत हो गई जबकि 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए खातेगांव अस्पताल लाया गया. आधा दर्जन से अधिक घायलों को रेफर किया गया. फौजदार बस सर्विस की यह बस इंदौर से इटारसी की ओर जा रही थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
तेज रफ्तार बस पलटी: जानकारी के अनुसार, देवास जिले के इंदौर खातेगांव मार्ग से इटारसी जा रही बस खातेगांव के पास बागदी नदी के पुल के नजदीक पलट गई. जिसमें 20 से ज्यादा लोगों को गम्भीर चोंट आई हैं. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई. चार लोगों को अचेत हालत में बस से निकाला गया है. दरअसल बस में सवार यात्रियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ''बस की गति बहुत ज्यादा थी. पुल के पास बस अचानक सड़क से नीचे उतरकर पलट गई.'' जैसे ही घटना की जानकारी मिली पुलिस, प्रशासन और समाजसेवी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे. पास में ही क्रेन का सर्विस सेंटर है. यहां से तुरंत क्रेन बुलाकर प्रशासन और स्थानीय लोगों ने बस को सीधा कर दिया.