देवास।देवास जिले की खातेगांव तहसील के ग्राम बछखाल की कुश्ती खिलाड़ी पूजा जाट की पिछले कई सालों में की गई कड़ी मेहनत अब रंग ला रही है. पूजा ने एक बार फिर अपने साथ-साथ खातेगांव और जिले का नाम रोशन किया है. प्रदेश सरकार ने एकलव्य अवार्ड 2021 (कुश्ती) के लिए पूजा जाट का चयन किया है(Dewas pooja jaat select for eklavya award). इस दौरान रेसलर पूजा जाट यशवंत व्यायाम शाला में पहुंची, जहां उन्होंने बजरंग बली का आशीर्वाद लेकर व्यायाम शाला के खिलाड़ियों से चर्चा कर उन्हें जीत का मंत्र दिया.
रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत का नाम किया है रोशन:पूजा ने थाईलैंड के चोनबुरी में संपन्न हुई जूनियर एशियन कुश्ती चैम्पियनशिप में भी इसी वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता था और इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता में पदक जीतने वाली प्रदेश की पहली महिला खिलाड़ी बनी. उसके बाद अगस्त में यूरोपियन देश एस्टोनिया की राजधानी ताल्लिन में आयोजित जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व किया था. यह पहला मौका था जब प्रदेश की किसी महिला खिलाड़ी ने जूनियर वर्ल्ड रेसलिंग चैम्पियनशिप में भाग लिया था. गोवाहाटी में आयोजित खेलो इंडिया में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए पूजा ने 53 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. पूजा कई राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में मेडल जीतने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भी भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकीं हैं.