देवास।हरणगांव थाना प्रभारी अरविंद भदौरिया ने बताया कि ''देवास पुलिस द्वारा अवैध शराब बनाने व बेचने वाले माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत रविवार को हरणगांव एवं नेमावर थाना पुलिस ने ग्राम निवारदी में सूचना के आधार पर दबिश देकर आरोपी धरम सिंह, रोहित और एक महिला के कब्जे से 5.6 लीटर अंग्रेजी शराब, कुल 15 लीटर महुआ, हाथभट्टी, कच्ची शराब, शराब बनाने की भट्टी में से दो स्टील की टंकी, एक एल्युमिनिय का तपेला, दो प्लास्टिक पाईप जब्त किए हैं. जिसकी कीमत 4380 रूपये की आंकी गई है.'' पुलिस ने करीब 400 किलो महुआ लहान नष्ट किया. आरोपियों के खिलाफ धारा 151 सीआरपीसी के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर उन्हें जेल भेज दिया गया.
ग्रामीणों ने अवैध शराब के खिलाफ दिया था आवेदन:ग्राम निवारदी के भीमसिंह मर्सकोले, प्रमोद धुर्वे, प्रकाश एक्के, रामभरोस पर्ने ने हरणगांव थाने पर आवेदन देते हुए बताया कि ''पिछले दो वर्षों से गांव के ही प्रीतम पर्ने, हिरमाबाई, नारायण पर्ते व रामा कुमरे आदि लोग कच्ची शराब बेचने का काम कर रहे हैं. गांव की महिलाओं द्वारा विरोध करने के बाद भी उक्त लोग मानने को तैयार नही हैं. परेशान होकर हमने सीएम हेल्पलाईन 181 पर भी अवेध शराब बिक्री की शिकायत की है.''