मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सट्टे के फड़ चलाने वाले दो सटोरियों का पुलिस ने निकाला जुलूस - Dewas collector

देवास जिले की पुलिस ने सट्टा फड़ के दो संचालक सटोरिये कलाम और राम जाने का पुलिस ने जुलूस निकाला है .

Breaking News

By

Published : Aug 13, 2020, 8:40 PM IST

देवास। उज्जैन रोड ओवर ब्रिज के नीचे सट्टे का फड़ चलाने वाले कलाम और अंबेडकर नगर क्षेत्र के सट्टा फड़ संचालक राम जाने आज कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं. पुलिस ने दोनों सटोरियों को गिरफ्तार कर उनका शहर में जुलूस निकाला है. दोनों सट्टा खाईवालों पर पुलिस प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी कर रही है.

पुलिस कप्तान डॉ शिव दयाल सिंह ने शहर में सटोरियों के खिलाफ मुहिम चला रखी है. बावजूद इसके सट्टे का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है. शहर के कई इलाकों में सट्टे के फड़ धड़ल्ले चल रहे हैं. एक अड्डे पर पुलिस की दबिश होती है, तो दूसरा अड्डा तैयार हो जाता है. हालांकि रोजाना ही सट्टा कारोबारियों पर कार्रवाई हो रही है, लेकिन हर बार सट्टा फड़ का संचालक भाग निकलता है.

गुरूवार को कोतवाली पुलिस ने सट्टा फड़ संचालक अब्दुल कलाम और राम जाने को गिरफ्तार किया है. सटोरियों में पुलिस का डर बरकरार रखने के लिए पुलिस ने सटोरियों का जुलूस निकाला. कोतवाली थाना प्रभारी उमराव सिंह ने बताया कि गिरफ्तार किए गए सटोरियों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई भी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details