मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बेटी को ससुराल नहीं भेजना चाहते थे, इसलिए दामाद को उतार दिया मौत के घाट, हत्याकांड से ऐसे उठा पर्दा - देवास लेटेस्ट न्यूज

देवास के कन्नौद थाना क्षेत्र में युवक की आत्महत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. दरअसल युवक ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि उसके ससुराल वालों ने रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी. मृतक अपनी पत्नी को लेने ससुराल गया था. लेकिन ससुराल वाले बेटी को भेजने के लिए तैयार नहीं थे. जिसके बाद आरोपियों ने वारदात को अंजाम दे दिया.

देवास में दामाद की हत्या
in laws had killed son in law in dewas

By

Published : May 29, 2023, 9:27 AM IST

देवास। जिले के कन्नौद थानांतर्गत ग्राम कुसमानिया में पत्नी को लेने गए युवक का ससुराल पक्ष से लड़ाई झगड़ा हो गया. बेटी को ससुराल नहीं भेजने की बात पर पिता-पुत्र ने मिलकर दामाद का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. कन्नौद पुलिस ने सक्रियता से हत्या का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया.

ससुराल वालों ने दर्ज कराई थी आत्महत्या की रिपोर्ट: कन्नौद थाना प्रभारी शिवमूरत यादव ने बताया कि ''सूचनाकर्ता विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 26 मई 2023 को दोपहर करीब 12.00 बजे मेरा दामाद राकेश कुमरे अपनी पत्नी रोशनी को लेने आया था. मैं काम से बाहर चला गया था और रात्रि करीब 10.00 बजे खाना खाकर मैं छत पर सो गया था. सुबह करीब 5 बजे मैंने उठकर देखा तो मेरे दामाद राकेश कुमरे ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा व एसडीओपी ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई.''

बेटी को ससुराल नहीं भेजना चाहता था मायका पक्ष: जांच के दौरान मृतक राकेश के भाई उमेश कुमरे व बृजलाल ने बताया कि ''मृतक राकेश का अपनी पत्नि रोशनी को घर ले जाने के संबंध में ससुराल वालों से विवाद चल रहा था. 26 मई को भी पत्नी को घर ले जाने की बात पर मृतक का उसके ससुराल वालों से विवाद हुआ था.'' परिजनों ने मृतक के ससुराल वालों पर ही हत्या का आरोप लगाया. जब पुलिस ने सुसराल वालों से सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गए और अपना गुनाह कबूल कर लिया.

Also Read:अपराध से जुड़ी अन्य खबरें

हत्या को दिया आत्महत्या का रूप: आरोपियों ने बताया कि ''उन लोगों ने रस्सी से गला दबाकर दामाद की हत्या कर दी. इसके बाद पुलिस से बचने के लिए हत्या को आत्महत्या का रूप दे दिया.'' पुलिस ने आरोपीगणों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें उपजेल कन्नौद भेज दिया गया. देवास पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को नगद ईनाम देने की घोषणा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details