देवास। जिले के कन्नौद थानांतर्गत ग्राम कुसमानिया में पत्नी को लेने गए युवक का ससुराल पक्ष से लड़ाई झगड़ा हो गया. बेटी को ससुराल नहीं भेजने की बात पर पिता-पुत्र ने मिलकर दामाद का रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद वारदात को आत्महत्या का रूप देने की कोशिश की. कन्नौद पुलिस ने सक्रियता से हत्या का पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से सभी को जेल भेज दिया.
ससुराल वालों ने दर्ज कराई थी आत्महत्या की रिपोर्ट: कन्नौद थाना प्रभारी शिवमूरत यादव ने बताया कि ''सूचनाकर्ता विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई की 26 मई 2023 को दोपहर करीब 12.00 बजे मेरा दामाद राकेश कुमरे अपनी पत्नी रोशनी को लेने आया था. मैं काम से बाहर चला गया था और रात्रि करीब 10.00 बजे खाना खाकर मैं छत पर सो गया था. सुबह करीब 5 बजे मैंने उठकर देखा तो मेरे दामाद राकेश कुमरे ने आत्महत्या कर ली थी. जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकान्त शर्मा व एसडीओपी ज्योति उमठ के मार्गदर्शन में एक टीम गठित की गई.''