मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास पुलिस नहीं ढूढ़ पाई 11 महीनों से लापता बेटा, माता-पिता ने मीडिया से बयां किया अपना दर्द

11 माह के अधिक समय से एक 17 वर्षीय लड़के का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है.जिसके चलते अब पीड़ित माता-पिता ने मीडिया का सहारा लिया है.

police could not find missing boy for 11 month
जावेद खिलजी और उनकी पत्नी

By

Published : Sep 27, 2020, 10:37 PM IST

देवास।जब पुलिस के पास किसी के लापता होने की शिकायत आती है, तो पुलिस का यह कर्तव्य होता है की उक्त गुम व्यक्ति की तलाश करे. शुरू से आखरी तक प्रकरण की जांच कर पूरी घटना के बारे में जानकारी ले. लेकिन देवास में ऐसा नहीं हुआ. पिछले 11 माह के अधिक समय से एक 17 वर्षीय लड़के का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है.जिसके चलते अब पीड़ित माता-पिता ने मीडिया का सहारा लिया है. माता-पिता ने रोते बिलखते हुए बताया की उनका बेटा कैसे गुम हुआ और कैसे उन्होनें अपने स्तर पर उसे तलाशने के लिए प्रयास किया.

पीड़ित पिता मोहम्मद जावेद खिलजी

पीड़ित पिता मोहम्मद जावेद खिलजी ने बताया की उनका बेटा 11 महीने पहले 4 अक्टूबर 2019 को स्थानीय चूड़ी बखाल में अपने नाना-नानी के घर से लापता हो गया था. बालक बेक समोसा खाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन आज तक वापस घर नहीं पहुंचा है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर 5 अक्टूबर 2019 को दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया की उन्हें संदेह है कि उसे कोई बहला फुसलाकर ले गया हो, लेकिन स्थानीय प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण वह नहीं मिल रहा है. इधर नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि एक जांच दल गठित कर युवक की तलाश की जा रही है.

पीड़ित पिता मोहम्मद जावेद खिलजी अपने बेटे को तलाशने के लिए हर संभव प्रयास किया. यहां तक की उच्चाधिकारियों से लेकर मुख्यमंत्री तक चर्चा की लेकिन निराशा ही हाथ लगी है. अपने स्तर पर एनजीओ, खोया-पाया संस्था नई दिल्ली, चाइल्ड हेल्प लाइन व सोशल मीडिया पर भी बच्चों को तलाशने की भरसक प्रयास कर किया था. इसके बाद भी उन्होंने अपने बेटे को ढूंढ़कर लाने वाले के लिए 51 हजार रुपए की राशि का इनाम भी रखा है, लेकिन कुछ नहीं हुआ.

CSP विवेक सिंह चौहान

जावेद खिलजी ने बताया की देवास पुलिस का सहयोग कुछ दिनों तक मिला, उसके बाद पुलिस ने इस मामले को लेकर कोई प्रयास नहीं किया. हालांकि CSP विवेक सिंह चौहान ने बताया कि वर्तमान में पुलिस अधीक्षक डॉ शिवदयाल सिंह ने एक जांच दल गठित किया है, जो उनके निर्देशन में कार्य कर रहा है. इस प्रकरण में नए सिरे से युवक को तलाशने का कार्य शुरू किया है. कॉल डिटेल के बारे में जानकारी ली जा रही है, इसके साथ ही आसपास, आश्रय स्थलों पर भी तलाश किया जा रहा है. उम्मीद है की पीड़ित का बेटा जल्द ही मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details