देवास।जब पुलिस के पास किसी के लापता होने की शिकायत आती है, तो पुलिस का यह कर्तव्य होता है की उक्त गुम व्यक्ति की तलाश करे. शुरू से आखरी तक प्रकरण की जांच कर पूरी घटना के बारे में जानकारी ले. लेकिन देवास में ऐसा नहीं हुआ. पिछले 11 माह के अधिक समय से एक 17 वर्षीय लड़के का अभी तक पुलिस पता नहीं लगा पाई है.जिसके चलते अब पीड़ित माता-पिता ने मीडिया का सहारा लिया है. माता-पिता ने रोते बिलखते हुए बताया की उनका बेटा कैसे गुम हुआ और कैसे उन्होनें अपने स्तर पर उसे तलाशने के लिए प्रयास किया.
पीड़ित पिता मोहम्मद जावेद खिलजी ने बताया की उनका बेटा 11 महीने पहले 4 अक्टूबर 2019 को स्थानीय चूड़ी बखाल में अपने नाना-नानी के घर से लापता हो गया था. बालक बेक समोसा खाने का कहकर घर से निकला था, लेकिन आज तक वापस घर नहीं पहुंचा है, जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट कोतवाली थाने पर 5 अक्टूबर 2019 को दर्ज कराई गई थी. उन्होंने बताया की उन्हें संदेह है कि उसे कोई बहला फुसलाकर ले गया हो, लेकिन स्थानीय प्रशासन के सुस्त रवैये के कारण वह नहीं मिल रहा है. इधर नगर पुलिस अधीक्षक का कहना है कि एक जांच दल गठित कर युवक की तलाश की जा रही है.