देवास। कोतवाली थाना पुलिस ने दो ऐसे ठगी के आरोपियों को पकड़ा है, जो लोगों सरकारी नौकरी दिलाने और साथ फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
देवास पुलिस ने पकड़े ठगी करने वाले 2 आरोपी, नौकरी देने के नाम पर करते थे फर्जीवाड़ा - Dewas police caught 2 accused cheating in the name of job
कोतवाली पुलिस देवास ने दो ऐसे ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो लोगों को सरकारी नौकरी दिलाने और साथ फर्जी नियुक्ति पत्र देकर लाखों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम देते थे.
![देवास पुलिस ने पकड़े ठगी करने वाले 2 आरोपी, नौकरी देने के नाम पर करते थे फर्जीवाड़ा Dewas police caught 2 accused cheating in the name of job](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-01:02:09:1600155129-mp-dew-01-govt-job-frod-pkg-mp10039-15092020123752-1509f-00730-592.jpg)
दरअसल, शहर CSP विवेक चौहान ने बताया कि वर्ष 2016 में कोतवाली थाने पर बेरोजगार युवकों ने सरकारी नौकरी दिलवाने के नाम पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के खातों में ठगी के रुपये व लाखों की ठगी करने वाले दो आरोपियों के खिलाफ नामजद आरोपी वीरेंद्र सिसौदिया और आशीष इंगले के खिलाफ धोखाधड़ी, ठगी व अन्य धाराओं में मामला दर्ज कराया गया था.
कोतवाली थाना पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक आरोपी वीरेंद्र सिसौदिया सरकारी वकील है जो वर्तमान में निलंबित है. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने कबूला है कि प्रदेश के कई बेरोजगारों को सरकारी नौकरी का झांसा देकर अपने रिश्तेदारों के खातों में लाखों ट्रांसफर करवा लेते थे और सरकारी नौकरी का फर्जी नियुक्ति पत्र थमाकर फरार हो जाते थे. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूला है.