मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक के टुकड़े कर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 राज्यों में चुराए 12 से अधिक ट्रक - ETV bharat News

देवास पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ट्रक चोरी करने वाले दो गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के मुताबित यह दो गैंग मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित 5 राज्यों में चोरी करते थे. चोरी किए हुए ट्रक को कई हिस्सों में विभाजित कर महाराष्ट्र के धुलिया में बेच देते थे.

Interstate Truck thief gang busted
अन्तर्राज्यीय ट्रक चोर गिरोह का पर्दाफाश

By

Published : Nov 6, 2021, 5:54 PM IST

देवास।बैंक नोट प्रेस थाना पुलिस ने अन्तर्राज्यीय ट्रक चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने बताया कि इस गैंग ने एक दर्जन से अधिक ट्रक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. यह चोर हाइवे पर सड़क किनारे खड़े सुने ट्रकों को अपना निशाना बनाते थे. आरोपी ट्रकों को चुराकर महाराष्ट्र के धुलिया में बेचते थे. पुलिस ने देवास, इंदौर, उज्जैन, मंदसौर और महारष्ट्र के धुलिया से इन सभी चोरों को गिरफ्तार किया हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से 50 लाख रुपए का माल भी जब्त किया है.

विशेष टीम ने आरोपियों को किया गिरफ्तार

दरअसल पिछले कई दिनों से देवास के आसपास ट्रक चोरी की वारदातें बढ़ने लगी थी. इन चोरियों के पीछे दो अन्तर्राज्यीय गैंग सक्रिय थे. पुलिस ने इस गैंग को पकड़ने के लिए एक विशेष टीम का गठन किया. इस टीम ने अलग-अलग जगहों से गैंग में शामिल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया. जब पुलिस ने इन आरोपियों से पूछताछ की तो इन्होंने करीब 12 वारदातों को अंजाम देना कबूल किया हैं. यह गैंग मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र सहित पांच राज्यों में सक्रिय थी.

दिल्ली में सोनिया गांधी से मिले कमलनाथ, मध्य प्रदेश की सियासत में मचा हड़कंप

महाराष्ट्र में बेचते थे चोरी का सामान

एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह ने बताया कि यह आरोपी ट्रक को तोड़कर उसके पार्ट्स और लोहा भंगार में बेचते थे. चोरी किए गए सभी ट्रक यह धुलिया में बेचते थे. इन दो गैंग ने एक दर्जन से अधिक ट्रक चोरी की वारदातों को अंजाम दिया था. इन आरोपियों की निशानदेही पर गैंग से जुड़े अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details