मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

देवास: 3 शातिर चोरों को नेवरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो महीने से थे फरार

देवास की नेवरी चौकी पुलिस ने दो महीने से फरार चल रहे चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

Dewas Police arrested 3 vicious thieves who were absconding from two months
देवास: चोर गिरोह के 3 शातिर चोरो को नेवरी पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो महीने से थे फरार

By

Published : Jul 8, 2020, 9:05 PM IST

देवास। जिले की नेवरी चौकी पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए करीब 2 महीने पहले चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.

दरअसल, देवास एसपी डॉ. शिवदयाल सिंह के निर्देशन में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मुहिम जारी है. इसी कड़ी में देवास के हाटपिपल्या थाना अंतर्गत नेवरी चौकी क्षेत्र पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर सफलता हासिल की है.

चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक हिमांशु पांडे ने बताया कि देवास एसपी के निर्देशन में अवैध गतिविधियों में लिप्त आरोपियों की धरपकड़ जारी है. करीब 2 महीने पहले समंदर सिंह पटेल लोहार पिपलिया का ट्रैक्टर चोरी कर घटिया तहसील के जंगलों में छुपा कर रखा था.

फरियादी समंदर सिंह ने अपने ट्रैक्टर की चोरी की रिपोर्ट नेवरी चौकी पर दर्ज कराई थी. जिस आधार पर नेवरी पुलिस की टीम दिन रात ट्रैक्टर को ढूंढने के लिए प्रयास कर रही थी. जिसके बाद पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि घटिया के जंगलों में एक ट्रैक्टर रखा हुआ है. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर नेवरी पुलिस ने तत्काल ट्रैक्टर चोरी के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने जुर्म कबूला है.

नेवरी चौकी प्रभारी हिमांशु पांडे, हाटपिपलिया थाना प्रभारी पंकज त्रिवेदी, एसआई राम चरण पोरवाल, प्रधान आरक्षक कमल गोस्वामी और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की वारदात को अंजान देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपियों को हाटपिपलिया पुलिस थाना भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details