मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dewas PM Awas योजना की राशि में हेरफेर, 1 दर्जन से ज्यादा अधिकारियों पर दर्ज हुई FIR - देवास में पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा

पीएम आवास योजना में हेरफेर कर फर्जीवाड़ा करने वाले (Dewas PM Awas Yojana Corruption Case) देवास की सतवास, कांटाफोड़ एवं लोहारदा नगर परिषद के तत्कालीन अध्यक्ष, अधिकारियों समेत कई कर्मचारियों पर उज्जैन लोकायुक्त ने केस दर्ज किया है.

dewas pm awas yojana corruption case
देवास में पीएम आवास योजना में हेरफेर अधिकारियों पर दर्ज हुई FIR

By

Published : Dec 29, 2022, 3:46 PM IST

Updated : Dec 29, 2022, 5:20 PM IST

देवास में पीएम आवास योजना में हेरफेर अधिकारियों पर दर्ज हुई FIR

देवास। जिले की तीन नगर परिषदों लोहारदा,कांटाफोड़ व सतवास में प्रधानमंत्री आवास योजना की राशि में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पीएम आवास योजना में फर्जीवाड़ा करने को लेकर उज्जैन लोकायुक्त ने कई आधिकारियों पर FIR दर्ज की है. (Dewas PM awas yojana corruption case) पूर्व में कई हितग्राहियों ने देवास कलेक्टर और सीएम से भी इस मामले की शिकायत की थी. जिसमें प्रारंभिक जांच के बाद लोकायुक्त उज्जैन ने 45 से अधिक आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित आपराधिक षडयंत्र रचने व अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

जद मे आए कई अधिकारी: जिन पर केस दर्ज हुआ हैं उनमें से 2007 से 2022 तक की अवधि में पदस्थ तत्कालीन अध्यक्ष, सीएमओ, प्रशासक सहित अन्य अधिकारी-कर्मचारी, निजी फर्मों के कर्मचारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार कांटाफोड़ नगर परिषद के मामले में तत्कालीन अध्यक्ष भूरीबाई विजयसिंह काकड़वाल, अविनाश सोनानिया, सीएमओ महेश शर्मा, कैलाशचंद्र वर्मा, गोविंद पोरवाल व सतीश घावरी सहित लेखापाल, शाखा प्रभारी, प्रकाश माधवानी मोहित सेल्स कार्पोरेशन इंदौर, मोहित वाधवानी, बलराज तिवारी निर्मल इंटरप्राइजेस देवास, सतीश चौहान शिव ग्राफिक्स इंदौर पर केस दर्ज किया गया है. लोहारदा नप के मामले में तत्कालीन अध्यक्ष लाड़कीबाई लक्ष्मण इवने, प्रशासक सुभाष सोनेर, सीएमओ केएनसएस चौहान, अनिल जोशी, हरिओम कचोले, नंदकिशोर पारसनिया, सतीश घावरी, अनवर गौरी, कैलाश वर्मा, जगदीश शर्मा, सैयद मकसूद अली, आधार सिंह आदि को आरोपी बनाया गया हैं.

Rambai Ghussa Video कर्मचारी और पार्षद पर भड़की रामबाई, अपने सामने डलवाई हितग्राही के खाते में राशि

प्रधानमंत्री को पत्र: नगर पंचायतों में पिछले दिनों हुए प्रधानमंत्री आवास योजना में हितग्राहियों को दी जाने वाली राशि में भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने एक दिन पहले ही देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम एक पत्र लिखकर उन्हें मेल किया है. बुधवार को दीपक जोशी भी सीएम से मिलने भोपाल पहुंचे थे. सतवास नगर परिषद में तत्कालीन अध्यक्ष छोटी वहीद खान, सीएमओ विकास डावर, सीएमओ कैलाशचंद्र वर्मा, अनवर गौरी, जगदीश शर्मा, आधार सिंह सहित कुल 15 आरोपी हैं. जिनपर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम सहित अन्य विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है.

Last Updated : Dec 29, 2022, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details