मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dewas News: माताजी टेकरी पर हनुमान मंदिर का पिलर टूटकर बिखरा, सांसद ने किया निरीक्षण - मंदिर का पिलर टूटकर बिखरा

देवास टेकरी पर स्थित हनुमान जी के मंदिर का पिलर टूटकर बिखर गया. हालांकि इसमें किसी को चोट नहीं आई. भूगर्भ शास्त्री यहां ज्यादा निर्माण को खतरनाक बता चुके हैं लेकिन फिर भी निर्माण किया जाता है. इससे खतरा बना रहता है.

Dewas News Pillar of Hanuman temple
माताजी टेकरी पर हनुमान मंदिर का पिलर टूटकर बिखरा

By

Published : Jun 28, 2023, 10:21 AM IST

देवास।प्रसिद्ध देवस्थल माताजी टेकरी स्थित हनुमान मंदिर का पिलर टूटकर बिखर गया. बताया जा रहा है कि नमी के चलते पिलर टूटने से पत्थर धंस गए. बता दें कि टेकरी पर अभ्रक की चट्टानें हैं, जिसमें क्षरण होता है. 2013 में टेकरी पर वैज्ञानिक चेतावनी दे चुके हैं कि यहां का पत्थर (अभ्रक का पहाड़) कमजोर है, जो बिखरता है. इसके बावजूद यहां पर अंधाधुंध मनमर्जी से निर्माण कार्य किए गए. घटिया स्तर का पत्थर लगाकर टेकरी पर वजन बढ़ा दिया गया.

सांसद ने अफसरों को दिए निर्देश :वहीं टेकरी पर तुलजा भवानी मंदिर के निकट बाबा बजरंग बली मंदिर के पीछे की ओर पहाड़ी का कुछ हिस्सा धंसकर मंदिर परिसर में आ जाने की सूचना मिलते ही देवास सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी तुरंत मौके पर पहुंचे और अधिकारियों को मौके पर बुलाकर प्राथमिकता के साथ सुबह जल्दी सारा मलबा यहां से हटाने को कहा. इसके साथ ही पहाड़ी के अन्य हिस्सों में जहां से चट्टानें धंसती हुई दिखाई दे रही हैं, उनके आसपास तुरंत दीवार बनाकर उन्हें रोकने के लिए भी कहा गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

सांसद ने की मां से प्रार्थना :इसके बाद सांसद ने बड़ी माता, छोटी माता के दरबार में जाकर माथा टेकते हुए मां से प्रार्थना की. उन्होंने मां के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि आपने ही आज यहां पर हुई इस पहाड़ धंसने की घटना से भक्तों और दर्शनार्थियों की रक्षा की है. बता दें कि देवास टेकरी पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु कई जिलों से आते हैं. यहां की मां के दरबार में जो भी मन्नत मांगी जाती है, वह जल्द पूरी होता. ऐसा भक्तों का विश्वास है. इंदौर, भोपाल व उज्जैन के आसपास के जिलों के भक्त यहां मां के दर्शन करने आते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details