देवास।प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह आज जिले की आदिवासी बाहुल्य बागली विधानसभा क्षेत्र के पुंजापुरा पहुंचे. जहां उन्होंने मंच से कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव हमारा मान- सम्मान का चुनाव है. इस बागली विधानसभा से कांग्रेस पार्टी ने गोपाल भोंसले को अपना प्रत्याशी बनाकर चुनावी मैदान में उतारा है. यहां से कांग्रेस ने गोपाल भोंसले को चुनाव में उतारा है.
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने एक आम सभा को संबोधित किया, जहां काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा आदिवासी को आदिवासी माना है. जबकि बीजेपी आदिवासियों को आदिवासी नहीं मानती है. वे आप लोगों को वनवासी मानती है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि आदिवासी अनादि काल से यहां रहते हुए आए हैं. यह सभी बातें समझने की आवश्यकता है. यहां के अनुसूचित जाति के लोग बेहद भोले भाले हैं.