देवास।प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा के नेतृत्व में शनिवार को जंगी प्रदर्शन किया गया. बिजली बिल की बढ़ी हुई कीमतों के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन हुआ. सज्जन सिंह वर्मा के साथ देवास कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता रैली में मौजूद रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री शिवराज के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी बिजली ऑफिस पहुंचे. जहां प्रदेश सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर गंभीर आरोप भी लगाए गए.
सज्जन वर्मा का बीजेपी पर निशाना
पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने शिवराज सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा, यह सरकार बहरी-गूंगी है, किसी की नहीं सुनती है, इसलिए हम अधिकारियों से ही बात करने आए हैं, इसके पहले सरकार थी जहां पर अधिकारियों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं आती थी, और गरीब उपभोक्ताओं का भी बिजली बिल आसानी से माफ हो जाता था, लेकिन अब सरकार इतनी मनमानी कर रही है कि कोरोना की मार के बाद आम आदमी पर बिजली बिलों की मार भी पड़ रही है.