देवास।कलेक्टर के सख्त निर्देश के बाद भी जिले में यूरिया खाद वितरण को लेकर लगातार लापरवाही जा रही है. खाद वितरण में अनियमितता व लापरवाही करने पर कलेक्टर गुप्ता ने तत्काल सेवा सहकारी संस्था मर्यादित अरलावदा के सहायक समिति प्रबंधक मानसिंह सिकरवार, सेवा सहकारी संस्था मर्यादित मातमौर के सहायक समिति प्रबंधक छोटेलाल राठौर एवं सेवा सहकारी संस्था मर्यादित मुकुन्दखेडी के संस्था प्रबंधक मोहनसिंह को संबंधित सेवा सहकारी संस्था मर्यादित के प्रशासक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया.
कलेक्टर ने दी चेतावनी :आदेश के मुताबिक निलम्बन अवधि में इन्हें निर्वाह वेतन एवं भत्ते की पात्रता रहेगी. कलेक्टर द्वारा खाद वितरण केन्द्रों का निरीक्षण किया गया था. निरीक्षण में पाया गया कि केन्द्र पर खाद वितरण कार्य व्यवस्थित नहीं किया जा रहा है. खाद स्टाक हाने के बाद भी किसानों को वितरण नहीं किया गया. जिससे किसानों को समय पर खाद उपलब्ध नहीं हो पाया. इस पर कलेक्टर ने संबंधितों पर कार्रवाई के निर्देश दिये. कलेक्टर ने चेतावनी देते हुए कहा कि किसानों को परेशान नहीं होनी चाहिए.