देवास। रोजाना हजारों टन वेस्ट प्लास्टिक से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है. इसी को लेकर देश भर में ईटीवी भारत की सिंगल यूज प्लास्टिक के खिलाफ मुहिम जारी है. अब इस मुहिम से देवास नगर निगम स्टाफ और कमिश्नर संजना जैन भी जुड़ गई हैं. ईटीवी भारत की 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' मुहिम के चलते नगर निगम कमिश्नर और टीम ने बाजार से अब तक 2 क्विंटल से ज्यादा प्लास्टिक जब्त किया है, साथ ही प्लास्टिक का इस्तेमाल करने वालों पर 50 हजार रूपए से अधिक जुर्माना भी लगाया है.
ETV BHARAT की 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' मुहिम से जुड़ा नगर निगम, कमिश्नर ने कहा- धन्यवाद - Dewas
देवास नगर निगम कमिश्नर संजना जैन ने ईटीवी भारत की 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' मुहिम के लिए धन्यवाद दिया है, इसी मुहिम से जुड़ने के बाद कमिश्नर अब तक 2 क्विंटल से ज्यादा प्लास्टिक जब्त कर चुकी हैं.
ईटीवी भारत की 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' मुहिम की नगर निगम कमिश्नर संजना जैन ने सराहना की है. कमिश्नर और टीम ने 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' मुहिम के चलते नगर निगम क्षेत्र के 44 वार्डों से अब तक 2 क्विंटल से ज्यादा प्लास्टिक जिसमें डिस्पोजल, पॉली बैग, पॉलीथिन और अन्य सामान बाजार से जब्त किया है, जबकि जुर्माना लगाने के बाद भी प्लास्टिक बैग बेचने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
नगर निगम ने एक अनोखी पहल करते हुए वेस्ट प्लास्टिक से डीजल बनाने के प्रस्ताव को हरी झंडी दी है, ईटीवी भारत की 'नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक' मुहिम के लिए नगर निगम कमिश्नर संजना जैन ने ईटीवी भारत को धन्यवाद दिया है.