धूमधाम से निकाली गई कांवड़ यात्रा, जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत - नरमदा नदी
देवास के खातेगांव में रविवार को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई, जो सर्वेश्वर महादेव के जलाभिषेक के साथ खत्म हुई. वहीं कन्नौद के पास शिवधाम आश्रम में कांवड़ियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.
खातेगांव में रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई
देवास। सावन के महीने में पूरा देश भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन है. देवास के खातेगांव में इस मौके पर भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई. इसमें शामिल कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया गया. विधायक आशीष शर्मा ने कांवड़ यात्रा के संयोजक महेश परमार का साफा बांधकर स्वागत किया, वे खुद भी यात्रा में शामिल हुए. नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने भी पुष्पवर्षा और फल वितरित कर कांवड़ियों का स्वागत किया.