मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

धूमधाम से निकाली गई कांवड़ यात्रा, जगह-जगह किया गया भव्य स्वागत - नरमदा नदी

देवास के खातेगांव में रविवार को भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई, जो सर्वेश्वर महादेव के जलाभिषेक के साथ खत्म हुई. वहीं कन्नौद के पास शिवधाम आश्रम में कांवड़ियों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.

खातेगांव में रविवार को कांवड़ यात्रा निकाली गई

By

Published : Aug 12, 2019, 12:04 PM IST

देवास। सावन के महीने में पूरा देश भगवान भोलेनाथ की भक्ति में लीन है. देवास के खातेगांव में इस मौके पर भव्य कांवड़ यात्रा निकाली गई. इसमें शामिल कांवड़ियों का जगह-जगह स्वागत किया गया. विधायक आशीष शर्मा ने कांवड़ यात्रा के संयोजक महेश परमार का साफा बांधकर स्वागत किया, वे खुद भी यात्रा में शामिल हुए. नगर पंचायत अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने भी पुष्पवर्षा और फल वितरित कर कांवड़ियों का स्वागत किया.

महादेव के जयकारों के साथ निकली कांवड़ यात्रा
कांवड़ यात्रा के संयोजक महेश परमार ने बताया कि सुख-समृद्धि और अच्छी बारिश के लिए हर साल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जाता है. 17 घंटे पैदल चलकर और 51 किमी की दूरी तय करके कुसमानिया स्थित सर्वेश्वर महादेव का पुजारियों द्वारा मंत्रोच्चार करके जलाभिषेक किया जाएगा और उसके बाद सर्वेश्वर महादेव की शाही सवारी शहर में धूमधाम से निकली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details