देवास। शहर की औद्योगिक थाना पुलिस ने 27 टन गेहूं से भरे ट्रक सहित 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. SP शिवदयाल सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि पिछले दिनों शहर के ट्रांसपोर्टर रमेशचंद्र ने पुलिस को सूचना दी थी कि उसका ट्रक ड्राइवर और नाबालिग क्लिनर 27 टन गेहूं से भरे ट्रक लोड कर बॉम्बे के लिए रवाना हुए थे, लेकिन सही समय पर ट्रक वहां नहीं पहुंचा. और साथ ही ड्राइवर व नाबालिग क्लिनर से भी सम्पर्क नही हो पाया.
पुलिस ने जब्त किया 27 टन गेहूं से भरा ट्रक, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार - 27 tons of wheat-filled trucks seized in Dewas
देवास की औद्योगिक थाना पुलिस ने 27 टन गेहूं से भरे ट्रक के साथ ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गेहूं सहित पकड़े गए ट्रक की कीमत 30 लाख रुपए तक बताई जा रही है.
Dewas news
उक्त मामले को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला दोनों आरोपियों ने ट्रक और गेहूं झालावाड़ में 8 लाख रुपए में बेच दिया है. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग क्लिनर और खरीदने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है.