देवास।जिले के आदिवासी क्षेत्र के उदनगर थाना क्षेत्र के झुलागढ़ गांव में पति-पत्नी के रिश्तों को तार-तार करने जैसी घटना सामने आई है. यहां एक पति ने मामूली विवाद के बाद पत्नी को कुल्हाड़ी से मौत के घाट उतार दिया. मृतक की बहू की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
कैसे हुई घटना: महिला की हत्या के बाद मृतक महिला की बहू ने उदयनगर थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवाई. बहू की लिखित रिपोर्ट के अनुसार उसकी 45 वर्षीय सास मीराबाई घर के आंगन में लगी हरी सब्जी तोड़ रही थी. तभी फरियादी की बहू को सास के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी. आवाज सुनकर जब घटनास्थल पर पहुंची तो सास मीराबाई खून से लथपथ पड़ी थी.वहीं आरोपी ससुर सोमा सिंह के हाथ में खून से सनी कुल्हाड़ी थी. घटना के बाद आसपास से कई रिश्तेदार भी घटनास्थल पर आ गए. फरियादी बहू चेनाबाई की थाने में शिकायत के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. हत्या का मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.