मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पटवारी के बयान पर खफा पटवारी संघ, काम छोड़ कर रहे प्रदर्शन - hatpiplya

हाटपीपल्या तहसील का पटवारी संघ मंत्री जीतू पटवारी के बयान के खिलाफ लामबंद हो गया है, पटवारियों ने विरोध स्वरूप तीन दिवसीय हड़ताल का एलान किया है. इस संबंध में पटवारियों ने तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा है.

मंत्री जीतू पटवारी के बयान के विरोध में पटवारियों की हड़ताल

By

Published : Sep 30, 2019, 5:36 PM IST

देवास। विगत दिनों कैबिनेट मंत्री जीतू पटवारी ने सार्वजनिक मंच से 100 फीसद पटवारियों को घूसखोर बताया था, जिसके विरोध में हाटपीपल्या के पटवारियों ने प्रदर्शन किया और माफी मांगने की मांग को लेकर तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपा है. साथ ही चेतावनी दी है कि तीन दिनों तक सभी पटवारी कामकाज बंद रखेंगे क्योंकि मंत्री के बयान से उनकी भावनाएं आहत हुई हैं.

मंत्री जीतू पटवारी के बयान के विरोध में पटवारियों की हड़ताल

हाटपीपल्या तहसील के पटवारी संघ के अध्यक्ष देवेन्द्र मण्डलोई ने बताया कि मंत्री जीतू पटवारी के सभी पटवारियों को भ्रष्ट बताने पर तहसील के सभी पटवारी तीन दिनों तक हड़ताल पर रहेंगे. इस दौरान कोई काम नहीं किया जाएगा.

दो दिन पहले प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने एक कार्यक्रम के दौरान प्रदेश के सभी पटवारियों को घूसखोर बताया था. जिससे नाराज पटवारियों ने ये हड़ताल की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details