देवास।देवास में नवरात्रि पर इंदौर, उज्जैन और भोपाल सहित प्रदेश के अन्य जिलों से नागरिक माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, इस बार देवास में नवरात्रि पर 10 लाख से अधिक नागरिकों के दर्शन करने आने की संभावना है. शहर में 26 से 28 सितंबर तक मनाए जाने वाले गौरव दिवस के संबंध में कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला ने बताया कि, नगर निगम, जिला प्रशासन और जन सहयोग की मदद से नगर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. (Dewas Gaurav Diwas) (CM Shivraj Attend Chunari Yatra)
चुनरी यात्रा में शामिल होंगे सीएम शिवराज: देवास गौरव दिवस (Dewas Nagar Pride Day) पर महाआरती, भजन संध्या, दीपोत्सव, चुनरी यात्रा, कन्या पूजन/कन्या भोजन, रंगारंग खेल उत्सव का आयोजन होगा. अब से नवरात्रि के पहले दिन हर साल गौरव दिवस मनाया जाएगा, वहीं इस बार नगर गौरव दिवस के मौके पर 26 सितंबर को पुलिस परेड ग्राउंड पर महाआरती, आतिशबाजी एवं भजन संध्या होगी, भजन संध्या में उदित नारायण आएंगे. शहर में दीपोत्सव मनाया जायेगा, जिसमें प्रत्येक घर में पांच दीपक जलाये जाएगे. स्टेडियम से माता टेकरी के शंख द्वार तक 27 सितम्बर को चुनरी यात्रा निकाली जायेगी, चुनरी यात्रा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. महिलाएं लाल रंग के वेशभूषा में रहेंगी, इस दौरान दोनों नगर माता रानी के लिए अलग-अलग चुनरी रहेगी.