मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dewas Gaurav Diwas: 26 से 28 सितंबर तक मनेगा देवास का गौरव दिवस, चुनरी यात्रा में शामिल होंगे CM शिवराज - Dewas Gaurav Diwas

देवास में 26 से 28 सितम्‍बर तक मनाए जाने वाले गौरव दिवस के संबंध में कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने बताया कि, गौरव दिवस को देवास में महापर्व के रूप में मनाया जाएगा. इसमें नगर निगम, जिला प्रशासन और जन सहयोग की मदद से नगर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से होगा. (Dewas Nagar Pride Day)(Dewas Chunari Yatra) (Dewas Navratri Program) (Dewas festival of navratri) (Dewas Gaurav Diwas) (CM Shivraj Attend Chunari Yatra)

Dewas Gaurav Diwas
देवास का गौरव दिवस

By

Published : Sep 21, 2022, 2:19 PM IST

देवास।देवास में नवरात्रि पर इंदौर, उज्‍जैन और भोपाल सहित प्रदेश के अन्‍य जिलों से नागरिक माता के दर्शन के लिए पहुंचते हैं, इस बार देवास में नवरात्रि पर 10 लाख से अधिक नागरिकों के दर्शन करने आने की संभावना है. शहर में 26 से 28 सितंबर तक मनाए जाने वाले गौरव दिवस के संबंध में कलेक्‍टर चन्‍द्रमौली शुक्‍ला ने बताया कि, नगर निगम, जिला प्रशासन और जन सहयोग की मदद से नगर में नवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा. (Dewas Gaurav Diwas) (CM Shivraj Attend Chunari Yatra)

देवास का गौरव दिवस

चुनरी यात्रा में शामिल होंगे सीएम शिवराज: देवास गौरव दिवस (Dewas Nagar Pride Day) पर महाआरती, भजन संध्‍या, दीपोत्‍सव, चुनरी यात्रा, कन्या पूजन/कन्या भोजन, रंगारंग खेल उत्सव का आयोजन होगा. अब से नवरात्रि के पहले दिन हर साल गौरव दिवस मनाया जाएगा, वहीं इस बार नगर गौरव दिवस के मौके पर 26 सितंबर को पुलिस परेड ग्राउंड पर महाआरती, आतिशबाजी एवं भजन संध्‍या होगी, भजन संध्‍या में उदित नारायण आएंगे. शहर में दीपोत्सव मनाया जायेगा, जिसमें प्रत्‍येक घर में पांच दीपक जलाये जाएगे. स्टेडियम से माता टेकरी के शंख द्वार तक 27 सितम्‍बर को चुनरी यात्रा निकाली जायेगी, चुनरी यात्रा में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शामिल होंगे. महिलाएं लाल रंग के वेशभूषा में रहेंगी, इस दौरान दोनों नगर माता रानी के लिए अलग-अलग चुनरी रहेगी.

ग्वालियर: गौरव दिवस के नाम से मनेगा अटल जी का जन्मदिन, कांग्रेस की आपत्ति वाजपेयी नहीं माधव राव थे विकास पुरुष

मंदिर पर बनाई जा रही ऐतिहासिक पुस्तक:कलेक्‍टर शुक्‍ला ने कहा कि 28 सितम्‍बर को पुलिस परेड ग्राउंड कन्या पूजन होगा, इसमें 51सौ कन्याओं का भोजन होगा, कन्‍या भोजन की व्‍यवस्‍था मंदिर समिति करेगी. माता जी मंदिर पर पुस्तक बनाई जा रही है. मंदिर के इतिहास और महत्व के संबंध में लेख, मंदिर का पुराना फ़ोटो होतो आप दे सकते हैं. कलेक्‍टर शुक्‍ला ने कहा कि नवरात्रि में 09 दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित होंगे. स्पोर्ट्स एक्टिविटी होगी, शहर का गौरव बढाने वालो का सम्मान होगा.(Dewas Navratri Program) (Dewas festival of navratri) (Dewas Chunari Yatra) (CM Shivraj Attend Chunari Yatra)

ABOUT THE AUTHOR

...view details