देवास।जिले के अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कन्नौद थाना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये स्थाई वारंट तामीली हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भुरिया को निर्देश दिये गए. उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ज्योति उमठ को कार्ययोजना बनाकर स्थाई, फरारी वारंटियों को पकड़ने के लिये कहा गया. पुलिस टीम द्वारा वारंटियो तथा फरारियो को पकड़ने के लिये योजनाबद्ध तरीके से फरारी वारंटियो के पते, जमानतदारों की जानकारी निकाली गई. Dewas Fake TI Arrest
पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा :इसी दौरान स्थाई वारंटी देवकरण की पतासीजी की जा रही थी. जानकारी मिली कि देवकरण कई महिलाओं तथा छात्राओं की सरकारी नौकरी लगवा रहा है. वह स्वयं को पुलिस इंस्पेक्टर बता रहा है. पुलिस टीम द्वारा वारंटी देवकरण को पकड़ने के लिये मुखबिर लगाये गये. जिनसे जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर स्थायी वारंटी को 21 अक्टूबर को पकड़ा गया. पूछताछ पर उसने अपना नाम देवकरण पिता रामप्रसाद उर्फ रामलाल कटारे उम्र 47 साल निवासी बैदाखेडी थाना आष्टा जिला सीहोर बताया. Dewas Fake TI Arrest