मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 25, 2023, 9:42 AM IST

ETV Bharat / state

Dewas Fake TI Arrest : महिलाओं को सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले फर्जी TI को पुलिस ने दबोचा

देवास जिले की कन्नौद थाना पुलिस ने एक फर्जी फर्जी टीआई को गिरफ्तार किया है. फर्जी टीआई ने सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर कई महिलाओं व युवतियों को ठगा है. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. Dewas Fake TI Arrest

Dewas Fake TI Arrest
नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले फर्जी टीआई को पुलिस ने दबोचा

देवास।जिले के अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ कन्नौद थाना पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. थाना प्रभारी तहजीब काजी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय द्वारा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुये स्थाई वारंट तामीली हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश भुरिया को निर्देश दिये गए. उनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ज्योति उमठ को कार्ययोजना बनाकर स्थाई, फरारी वारंटियों को पकड़ने के लिये कहा गया. पुलिस टीम द्वारा वारंटियो तथा फरारियो को पकड़ने के लिये योजनाबद्ध तरीके से फरारी वारंटियो के पते, जमानतदारों की जानकारी निकाली गई. Dewas Fake TI Arrest

पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ा :इसी दौरान स्थाई वारंटी देवकरण की पतासीजी की जा रही थी. जानकारी मिली कि देवकरण कई महिलाओं तथा छात्राओं की सरकारी नौकरी लगवा रहा है. वह स्वयं को पुलिस इंस्पेक्टर बता रहा है. पुलिस टीम द्वारा वारंटी देवकरण को पकड़ने के लिये मुखबिर लगाये गये. जिनसे जानकारी मिलने पर पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर स्थायी वारंटी को 21 अक्टूबर को पकड़ा गया. पूछताछ पर उसने अपना नाम देवकरण पिता रामप्रसाद उर्फ रामलाल कटारे उम्र 47 साल निवासी बैदाखेडी थाना आष्टा जिला सीहोर बताया. Dewas Fake TI Arrest

ये खबरें भी पढ़ें...

फर्जी नियुक्ति पत्र दिए :आरोपी के कब्जे से कई सरकारी दस्तावेज देखकर पुलिस ने पूछताछ की तो बताया कि उसने कई महिलाओं और छात्राओं को सरकारी विभागों में नौकरी दिलाने के लिये झांसा दिया. इसके बाद फर्जी दस्तावेज तैयार कर नियुक्ति पत्र वितरित किए. आरोपी को न्यायालय पेश किया गया. न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी 8 साल से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार हुआ है, जोकि सीहोर, आष्टा, हरणगांव क्षेत्र में बेरोजगारों ठग रहा था. Dewas Fake TI Arrest

ABOUT THE AUTHOR

...view details