देवास। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिला वक्फ कमेटी ने जिलाध्यक्ष शाहिद मोदी के नेतृत्व में बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों को कंबल वितरित किए. हर साल की तरह इस साल भी जिला वक्फ कमेटी द्वारा गरीबों व जरूतमंदों की मदद की ओर एक कदम बढ़ाते हुए उन्हें ठंड से बचने के लिए कंबल बांटे.
देवास जिला वक्फ कमेटी ने ईद मिलादुन्नबी पर गरीबों को बांटे कंबल
देवास में ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जिला वक्फ कमेटी ने जिलाध्यक्ष शाहिद मोदी के नेतृत्व में बस स्टैंड पर कार्यक्रम आयोजित कर गरीबों को कंबल वितरित किए.
कमेटी द्वारा समय-समय पर सामाजिक व धार्मिक कार्य किए जाते हैं. प्रोग्राम के मुख्य अतिथि प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय मौजूद रहे. साथ ही खास मेहमान के तौर पर कस्साबान मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इलियास साहब मौजूद रहे. प्रोग्राम में शहर के विभिन्न हिस्सों से आए जरूरतमंदों को कंबलों का वितरण किया गया.
बता दें, पैगंबर मोहम्मद के जन्म दिवस पर मनाया जाने वाला जश्न ईद-मिलादुन्नबी कहलाता है. इस्लामी कैलेंडर के तीसरे माह रबी अव्वुल में धूमधाम से जश्न की शुरुआत होती है. इस मौके पर अल्लाह के आखिरी पैगंबर की जीवनी के बारे में लोगों को बताया जाता है.