देवास। जिला प्रशासन ने कांटाफोड़ थाना क्षेत्र (Kantaphod Police Station) के लेहकी गांव में कार्रवाई करते हुए भू-माफियाओं (Land Mafia) के कब्जे से 24 एकड़ जमीन मुक्त करवाई. शुक्रवार सुबह देवास पुलिस, राजस्व और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भू-माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त करवाई. पुलिस ने बताया कि भू-माफिया हनीफ के खिलाफ पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (National Security Act) के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.
भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला (Collector Chandramouli Shukla) और पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह (Superintendent of Police Dr. Shiv Dayal Singh) के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने ग्राम लेहकी पहुंचकर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई में मीर खान के कब्जे से 0.95 हेक्टेयर, हैदर खान के कब्जे से 0.83 हेक्टेयर, कल्ला खान के कब्जे से 1.17 हेक्टेयर, असगर खान के कब्जे से 2.66 हेक्टेयर, ताज खान के कब्जे से 1.1 हेक्टेयर, हनीफ खान के कब्जे से 0.86 हेक्टेयर और मोमिन खान के कब्जे से 2.19 हेक्टेयर कुल 9.76 हेक्टेयर याने 24 एकड़ भूमि मुक्त कराई. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था.
रेत माफिया काट रहे चांदी, DGP ने कहा- एकदम से खत्म नहीं होगी यह समस्या