मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं के अवैध कब्जे पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 24 एकड़ जमीन कराई मुक्त - ETV bharat News

देवास जिला प्रशासन (Dewas District Administration) ने कार्रवाई करते हुए भू-माफियाओं (Land Mafia) के कब्जे से 24 एकड़ जमीन मुक्त करवाई. पुलिस ने बताया कि भू-माफियाओं के खिलाफ आगे भी ऐसी कर्रवाई जारी रहेगी.

Administration's action against land mafia
भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

By

Published : Sep 3, 2021, 5:53 PM IST

देवास। जिला प्रशासन ने कांटाफोड़ थाना क्षेत्र (Kantaphod Police Station) के लेहकी गांव में कार्रवाई करते हुए भू-माफियाओं (Land Mafia) के कब्जे से 24 एकड़ जमीन मुक्त करवाई. शुक्रवार सुबह देवास पुलिस, राजस्व और वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए भू-माफियाओं के कब्जे से जमीन मुक्त करवाई. पुलिस ने बताया कि भू-माफिया हनीफ के खिलाफ पहले भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (National Security Act) के तहत कार्रवाई की जा चुकी है.

भू-माफियाओं के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला (Collector Chandramouli Shukla) और पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह (Superintendent of Police Dr. Shiv Dayal Singh) के निर्देश पर प्रशासन की टीम ने ग्राम लेहकी पहुंचकर भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई की. कार्रवाई में मीर खान के कब्जे से 0.95 हेक्टेयर, हैदर खान के कब्जे से 0.83 हेक्टेयर, कल्ला खान के कब्जे से 1.17 हेक्टेयर, असगर खान के कब्जे से 2.66 हेक्टेयर, ताज खान के कब्जे से 1.1 हेक्टेयर, हनीफ खान के कब्जे से 0.86 हेक्टेयर और मोमिन खान के कब्जे से 2.19 हेक्टेयर कुल 9.76 हेक्टेयर याने 24 एकड़ भूमि मुक्त कराई. कार्रवाई के दौरान मौके पर भारी पुलिस बल मौजूद था.

रेत माफिया काट रहे चांदी, DGP ने कहा- एकदम से खत्म नहीं होगी यह समस्या

भू-माफिया हनीफ के खिलाफ हो चुकी है NSA की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि इन भूमाफियाओं में से एक हनीफ खान के खिलाफ गौ हत्या के मामले में थाना काटाफोड़ में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (National Security Act) के तहत कार्रवाई भी की जा चुकी है. साथ ही पूर्व में गौ हत्या के प्रकरण में हनीफ खान के साथी मोमिन खान, जिबराइल खान, फारूक खान, सेत खान और इसराइल खान को भी राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत जेल भेजा गया था.

थाना कांटाफोड़ के लेहकी गांव में भू-माफियाओं के कब्जे से 24 एकड़ जमीन मुक्त करवाई है. यह कार्रवाई कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला और पुलिस अधीक्षक डॉ. शिव दयाल सिंह के निर्देश की गई. आगे भी कार्रवाई जारी रखेंगे. किसी भी भू-माफिया को चेन से नहीं बैठने देंगे.

- सूर्यकांत शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, देवास

ABOUT THE AUTHOR

...view details