देवास के डिप्टी रेंजर का वीडियो वायरल, खुद बता रहे भ्रष्टाचार की पूरी दास्तां, 5 लाख देकर हासिल किया पद
देवास के डिप्टी रेंजर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स से यह बताते नजर आ रहे हैं कि उन्हें डिप्टी रेंजर का पद कैसे मिला और उन्होंने कितने पैसे इस पद को हासिल करने के लिए दिया है. फिलहाल डिप्टी रेंजर को निलंबित कर दिया गया है.
देवास। मध्य प्रदेश में भ्रष्ट अधिकारियों के कारण अमाजन कितनी तकलीफ झेलते हैं. उसका अंदाजा सिर्फ एक पीड़ित ही लगा सकता है. ऐसे में भ्रष्टाचार करके शासकीय दायित्व हासिल करने वाले अधिकारियों से किस तरह से अपने कार्य का निर्वाहन ईमानदारी के साथ करने की उम्मीद की जा सकती है. ऐसा ही एक मामला देवास जिले से सामने आया है, जहां के एक डिप्टी रेंजर का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस 6:04 मिनट ये वायरल वीडियो में डिप्टी रेंजर वन विभाग के भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है. वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि उन्होंने कैसे रेंजर पद हासिल किया है.
डिप्टी रेंजर का वीडियो वायरल: यह वीडियो लगभग 15 दिन पुराना बताया जा रहा है. खातेगांव के सब रेंज चंदपुरा के डिप्टी रेंजर कह रहे हैं कि 5 लाख बांटे तब जाकर खातेगांव रेंजर का चार्ज मिला है. आगे डिप्टी रेंजर ने कहा कि या तो पैसा हो या तुम्हारी राजनीति में दम हो. मेरी सुनो मैंने खातेगांव रेंजर का चार्ज लिया तो नेतागिरी भरपेट लगाई. वन मंत्री से लेकर सब दूर तक 5 लाख बांट दिए, तब जाकर चार्ज मिला है. जो काम आए उसका उपयोग कर लो.
डिप्टी रेंजर को किया निलंबित:साथ ही उक्त वीडियो में डिप्टी रेंजर यह भी कह रहे हैं कि '30 बाय 50 का मकान सिंगल मंजिल था, डबल कर दिया. गाड़ी पुरानी थी, नई कर दी.' जानकारी के मुताबिक डिप्टी रेंजर कुछ दिन पहले सब रेंज चंदपुरा के कक्ष क्रमांक 240 सिराल्या में तालाब निर्माण का नाप-जोख करवाने के लिए गए थे. उसी दौरान किसी ने उनका यह वीडियो बना लिया और बाद में इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. DFO पीके मिश्रा के मुताबिक मामले में तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित की गई है. प्रारंभिक जांच में डिप्टी रेंजर को निलंबित कर दिया गया है. मकान और गाड़ी के विषय में जांच चल रही है.
सवालों से बच रहे डिप्टी रेंजर:डीएफओ के मुताबिक यह वायरल वीडियो नवंबर फर्स्ट वीक का है, लेकिन डिप्टी रेंजर जो बातें कर रहे हैं, वह 2021 की है. जब उन्होंने खातेगांव रेंज के प्रभारी का चार्ज लिया था. वहीं वायरल वीडियो में वे जिससे बात कर रहे हैं, वो हरणगांव का सरपंच पति है. वीडियो वायरल होने के बाद कुछ स्थानीय अधिकारियों ने चुप्पी साध ली, तो वही कुछ इसे व्यक्तिगत मामला बता रहे हैं. जबकि डिप्टी रेंजर मीडिया के सवालों से बचते नजर आ रहे हैं.