मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Dewas Murder Case देवास में हत्या के आरोपियों के घर चला बुलडोजर, हंगामें पर उतर आए थे मृतक के परिजन - देवास क्राइम न्यूज

देवास के पेट्रोल पंप पर हुई हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद देवास नगर निगम प्रशासन ने सैकड़ों पुलिस टीम की मौजूदगी में आरोपियों के घर बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया. इससे पहले देवास में भोपाल रोड़ पर जेतपुरा के निकट पेट्रोल पम्प पर विवाद हो गया था. जिसके बाद मृतक के आक्रोशित परिजनों ने इंदौर भोपाल हाइवे, BNP थाने के सामने घंटो तक चक्काजाम कर दिया था. (dewas crime news) (dewas murder case) (murder case dewas) (dewas nagar nigam) (dewas nagar nigam run bulldogger)

dewas murder case
देवास आरोपियों के घर चला बुलडोजर

By

Published : Oct 25, 2022, 11:03 PM IST

Updated : Nov 17, 2022, 5:34 PM IST

देवास। शहर के पेट्रोल पंप पर हुई हत्या के 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. जिसके बाद देवास नगर निगम प्रशासन ने सैकड़ों पुलिस टीम की मौजूदगी में आरोपियों के घर बुलडोजर चलाकर जमीदोज कर दिया. प्रशासन ने 1 ढाबा 3 मकान पर बुलडोजर चलाया. इससे पहले मृतक के आक्रोशित परिजनों ने इंदौर भोपाल हाइवे, BNP थाने के सामने घंटो तक चक्काजाम कर दिया था. जिसके बाद मामले की गम्भीरता को देखते हुए पूरे प्रशासन की टीम, शहर 4 थानों के प्रभारी सहित सैकड़ों पुलिस टीम ने मामला शांत करवाया. (dewas murder case)

300 रुपए में अय्याशी के लिए किराए पर देता था कमरा, आरोपी के मकान पर चला मामा का बुलडोजर

ये है पूरा मामला: देवास में भोपाल रोड़ पर जेतपुरा के निकट पेट्रोल पम्प पर विवाद हो गया था. जहां सिगरेट पीने से रोकने के मामूली विवाद में आरोपियों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी थी. विवाद में एक व्यक्ति घायल है जिसका उपचार जारी है. जिसके बाद मृतक के परिजनों व ग्रामीणों ने हुए आरोपियों की गिरफ्तारी व आरोपियों के घरों,ढाबा को जमीदोज करने की मांग करते हुए नारेबाजी करने लगे थे. मामले की गम्भीरता को देखते हुए ASP मनजीत सिंह,CSP विवेक सिह,SDM प्रदीप सोनी,तहसीलदार पूनम तोमर,शहर 4 थानों के प्रभारी सहित सैकड़ों पुलिस टीम ने मोर्चा सम्भालते हुए मामला शांत करवाया. दिनभर चले इस घटनाक्रम में घंटो शहर के कुछ मुख्य मार्ग व हाइवे जाम रहे. (dewas crime news) (murder case dewas) (dewas nagar nigam) (dewas nagar nigam run bulldogger)

Last Updated : Nov 17, 2022, 5:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details