देवास। तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस ने परेशानियां बढ़ा दी हैं, प्रदेश में पॉजिटिव केस की संख्या 1600 के पार हो गई है, तो वहीं 81 लोगों की मौत हो चुकी है. बात अगर देवास की करें, तो यहां कोरोना अब तक 6 लोगों की जान ले चुका है और 20 लोग फिलहाल इस वायरस से संक्रमित हैं.
कोरोना का कहर: देवास में 6 की मौत, 20 लोग अब भी कोरोना वायरस से संक्रमित - देवास न्यूज
देवास में कोरोना की चपेट में आए 6 लोगों की मौत हो चुकी है, यहां कुल 20 मरीज पॉजिटिव हैं. मध्यप्रदेश में अब तक कोरोना से 81 मौत हो चुकी हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या 1600 के पार हो गई है.
कोरोना अपडेट्स देवास
मध्यप्रदेश फिलहाल कोरोना संकट से निपटने में जुटा हुआ है. प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में हालात सबसे नाजुक हैं, यहां बीती रात 26 नए मामले सामने आए हैं और अब मरीजों की संख्या 945 हो गई है. इंदौर में अब तक 53 लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं पांच मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई. कुल मिलाकर अब तक 77 कोरोना पॉजिटव मरीजों को स्वास्थ्य कर दिया गया है.