देवास। जिले के सोनकच्छ क्षेत्र में घायल तेंदुए को हाँकने और सवारी करने वाले 2 आरोपियों को न्यायालय द्वारा जेल भेजा गया है. दरअसल वन अधिकारी ने बताया कि देवास जिले की टोकखुर्द के ग्राम इकलेरा में अगस्त माह में बीमार अवस्था में तेंदुआ पाया गया था. उस दौरान कुछ लोगों द्वारा तेंदुआ को हांकने, सवारी करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था, जो कि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गैरकानूनी है. वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों की तलाश की गई एवं वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के अंतर्गत वन अपराध प्रकरण पंजीबद्ध किया गया.
तेंदुए की सवारी का वीडियो हुआ था वायरल
जांच के दौरान दो आरोपियों की शिनाख्त कर टोंकखुर्द न्यायालय में पेश किया गया. माननीय न्यायधीश द्वारा दोनों आरोपियों को जेल भेजा गया. वहीं, बीमार तेंदुआ का लगातार उपचार किया गया. पूर्ण रूप से ठीक होने के बाद उसे जिले की खिवनी अभ्यारण क्षेत्र में छोड़ दिया गया था. बता दें कि कुछ लोगों द्वारा तेंदुआ को हांकने, सवारी करते हुए का वीडियो वायरल हुआ था, जो कि वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम के तहत गैरकानूनी है.