देवास। लॉकडाउन 4 के आखिरी दिन राज्य सरकार के नए आदेश जारी हुए हैं, जिसमें सभी क्षेत्रों की 50 प्रतिशत दुकानें खुलनी थी. लेकिन मध्यप्रदेश सरकार के आदेश के बावजदू देवास में सुबह प्रशासन की ओर से कोई गाइडलाइन जारी नहीं की गई. जिसके बाद व्यापारियों के बीच असमंजस की स्थिति बन गई, असंमजस में फंसे व्यापारियों ने आखिरकार अल सुबह अपनी-अपनी दुकानें खोल दी.
देवास : कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनोज राजानी ने दुकानें खोलने को लेकर कलेक्टर से की चर्चा - व्यापारियों ने की दुकान खोलने की मांग
लॉकडाउन 5.0 को लेकर असमंजस की स्थिति देवास में देखने को मिली. जहां व्यापारियों ने सुबह से ही अपनी दुकानें खोल दीं, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दुकाने बंद करवाई, जिसके कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी व्यापारियों के साथ देवास कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां उन्होंने दुकानें खोलने के संबंध में कलेक्टर से बात की.
कांग्रेस जिलध्यक्ष मनोज राजानी ने व्यापारी वर्ग की दुकानें खोलने को लेकर कलेक्टर से की चर्चा
सूचना मिलने पर पुलिस-प्रशासन ने व्यापारियों को दुकानें बंद करने को कहा, जिसको लेकर बाजार में अफरा तफरी का माहौल बन गया. इसी बीच शहर कांग्रेस अध्यक्ष को सूचना मिली तो वो व्यापारी वर्ग के साथ देवास कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंच गए, जहां उन्होंने केंद्र सरकार के आदेशानुसार 50 प्रतिशत दुकानें खोलने के संबंध में नए आदेशों को लेकर चर्चा की. वही कलेक्टर ने सभी व्यपारियों को आश्वासन देते हुए नए आदेश जल्द जारी करने की बात कही है.