देवास।जिले के सतवास थाना अंतर्गत गांव गोला में रविवार सुबह खूनी संघर्ष हो गया. जाट समाज के 2 परिवार के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि 1 परिवार ने दूसरे परिवार पर फायरिंग कर दी. इस घटना में गोली चलने से 2 लोगों की मौत हो गई और 1 गंभीर रूप से घायल है, जिसे इंदौर रेफर किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है. बता दें कि घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है.
2 परिवार के बीच खूनी संघर्ष:प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के सतवास थाना अंतर्गत गांव गोला में गोदारा और देदढ़ परिवार के बीच पुरानी रंजिश के चलते विवाद हो गया. मामला इतना बढ़ गया कि गोली चल गई. इस घटना में 2 व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई. वहीं 1 की हालत गंभीर है. राजू गोदारा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कैलाश गोदारा की इंदौर ले जाते समय मौत हो गई. सुनील को इंदौर रेफर किया गया है. बताया जा रहा है कि ये गोलियां देडढ़ परिवार द्वारा चलाई गई थी.