देवास। जिले के सतवास गांव में राजस्व विभाग की टीम के सामने महिला द्वारा आत्मदाह के मामले में कलेक्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि, महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर है. वो 5 फीसदी जली है. कलेक्टर ने बताया कि, राजस्व विभाग की टीम के साथ मारपीट करने और शासकीय काम में बाधा डालने को लेकर 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
कलेक्टर ने बताया कि, राजस्व न्यायालय में सरकारी जमीन से रास्ता निकालने के लिए दोनों पक्षों ने आवेदन दिया था, जिस पर सुनवाई की गई थी और न्यायालय में ही दोनों पक्षों की सहमति से रास्ता खोलने की सहमति बनी.
अतिक्रमण हटाने गई टीम के सामने आत्मदाह की कोशिश, ग्रामीणों ने किया पथराव, यहां देखें पूरा वीडियो
पुलिस और राजस्व विभाग की टीम कार्रवाई करने मौके पर पहुंची तो रमजान की पत्नी ने आत्मदाह की कोशिश की, उसे बचाने के लिए टीम के अधिकारी भी दौड़े, तो उनके साथ मारपीट की गई है. जिसके बाद 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. टीम पर पथराव के दौरान कुछ अधिकारियों को भी चोटें आई हैं, जिनका मेडिकल परीक्षण कराया गया है.