देवास। कोरोना महामारी की जांच के लिए देशभर में व्यापक व्यवस्थाएं हो रही हैं. इसी कड़ी में देवास जिले में भी कोरोना जांच के लिए टू-नॉट कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का शुभारंभ किया गया है. कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कोविड-19 टेस्टिंग सेंटर का शुभारंभ किया है. अब जिला अस्पताल में टेस्टिंग सेंटर के शुभारंभ से कोरोना की जांच बेहद आसान होगी. कोरोना वायरस रिपोर्ट महज 1 घंटे में लोगों को प्राप्त हो सकेगी. हालांकि यहां दिन भर में अधिकतम 15 से 20 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो सकेगी.
जिले में कोरोनावायरस के लक्षण होने पर लोगों का ब्लड सैंपल जांच के लिए बीएमएचआरसी भोपाल भेजा जाता था. जिसकी जांच रिपोर्ट आने में महज 2 से 3 दिन का समय लगता था. माना जा रहा है कि राज्य के हर जिले में ये जांच शुरू हो जाएगी. जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन, चिकित्सक और स्टाफ को पूर्व में ही इसकी ट्रेनिंग दी जा चुकी है. यहां आज से विधिवत कोरोना सैंपल की जांच शुरू हो गई है.